जानें कैसे चमकी अमिताभ बच्चन की किस्मत और बन गए हिंदी फिल्मों के सबसे बड़े सुपरस्टार…


एक्टिंग की दुनिया में अमिताभ बच्चन एक बड़ा नाम है। बच्चन ने अपने शानदार अभिनय और एक एंग्री यंग मैन वाली इमेज से लोगों का दिल में अपने लिए एक खास जगह बनाई है

सात हिंदुस्तानी फिल्म से डेब्यू करने के बाद उन्होंने लगातार 12 फ्लॉप फिल्में दीं, जिसके बाद उन्हें फ्लॉप फिल्मों का सुपरस्टार कहा जाने लगा।

बच्चन साहब ने साल 1969 में सात हिंदुस्तानी फिल्म से हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन पहली ही फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद सफलता का स्वाद चखने के लिए वे सालों तरसे।

आज अमिताभ को सदी का महानायक कहा जाता है।लेकिन एक समय ऐसा भी था जब अभिनेता की 12 फिल्में लगातार फ्लॉप साबित हुई थी और उन्हें फ्लॉप हीरो का तमगा मिल गया था।

अमिताभ बच्चन की किस्मत 1973 में आई फिल्म जंजीर ने पलट दी। जंजीर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन वाली इमेज को सभी ने पसंद किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

जंजीर,शोले, रोटी कपड़ा और मकान, हेरा-फेरी, त्रिशूल, डॉन, द ग्रेट गैम्बलर, काला पत्थर, शक्ति, आखिरी रास्ता, दो और दो पांच, दोस्ताना, शान, अग्निपथ, शहंशाह अमिताभ बच्चन के करियर की बेहतरीन फिल्म है।



