राशिफल (Aaj Ka Rashifal)

जानें अपना दैनिक राशिफल

Horoscope Today 30 October 2023: सोमवार को वृष राशि वालों का दिन खट्टा-मीठा रहेगा. बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है लेकिन सहकर्मियों का सहयोग भी मिलेगा. वहीं वृश्चिक राशि के युवा अपने खर्चों पर कंट्रोल करें, नहीं तो भविष्य में दिक्कत आएगी. कन्‍या राशि वालों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए 30 अक्‍टूबर 2023, सोमवार का दिन कैसा रहेगा.

मेष – इस राशि के जो लोग नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं, वह भी अवकाश लेकर कुछ दिनों के लिए घर आ सकते हैं. विद्यार्थियों को पढ़ाई से मन कुछ भटक सकता है, इसलिए अपने पसंद के विषयों पर ध्यान दें. घर के बड़े बुजुर्गों द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें, साथ ही उनका मान सम्मान भी करें. सेहत की दृष्टि से जिन लोगों को किडनी से संबंधित परेशानियां हैं उनको सचेत रहना होगा.

वृष – वृष राशि के लोगों का दिन खट्टा-मीठा रहेगा, जहां एक और आपको बॉस की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा तो वहीं दूसरी ओर सहकर्मियों का सहयोग क्रोध को छूमंतर करने में मदद करेगा. भविष्य को लेकर युवाओं के मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर अपनों का सपोर्ट भी भरपूर मिलने वाला है. यदि क्रोध अधिक आता है, तो ध्यान लगाएं. गर्म स्वभाव के चलते पड़ोसियों के साथ कहा सुनी होने की आशंका है. हेल्थ में पेट की दृष्टि से बहुत अधिक मिर्च मसाले वाले खाने का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

मिथुन – इस राशि के यदि टीम लीडर है तो टीम के हर सदस्य से प्रेम से बोलें, अन्यथा आपके ऊपर पक्षपात का इल्जाम लग सकता है. महादेव की आराधना युवाओं के लिए फलदायक साबित होगी, इसके साथ ही वह दुग्ध से महादेव का अभिषेक करें. घर के प्रति आपकी जो भी जिम्मेदारी है , उससे भागने के बजाय ईमानदारी से उसे निभाने का प्रयास करना चाहिए. सेहत की बात करें तो फिटनेस का भी ध्यान रखना है यदि वजन बढ़ रहा है तो इसे कंट्रोल करें.

 

कर्क – कर्क राशि के लोगों को इस दौरान मेहनत की नहीं बल्कि कार्य में प्लानिंग करने की ज्‍यादा आवश्यकता है, इस ओर ध्यान दें. युवा वर्ग बड़ों के आशीर्वाद से दिन की शुरुआत करें, विशेष कार्य के लिए निकलते समय उनके पैर छू कर ही निकलें. घर में चल रही परेशानियों को दूर करने के लिए सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे तो कोई न कोई समाधान अवश्य निकल आएगा. मौसमी बदलाव को देखते हुए इस समय आपको जमीन पर लेटने से बचना चाहिए अन्यथा पीठ में दर्द जैसे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

सिंह – सिंह राशि के लोगों की सैलरी बढ़ने में कुछ संदेह है, इसलिए आय के अनुकूल ही पैसा खर्च करें. तनाव लेना किसी भी समस्या का हल नहीं है, इसलिए युवाओं को तनाव के बजाए शांत मन से विचार कर काम करना चाहिए. संतान के व्यवहार में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. उसकी संगति पर ध्यान दें और जहां वह गलत लगे उसे डांट के बजाय प्यार से समझाएं. सेहत में सावधानी ही आपकी सुरक्षा है इसलिए अग्नि व बिजली से संबंधित कार्य करते समय अलर्ट रहे.

कन्या – कन्या राशि के लोगों को जटिल कार्यों में वरिष्ठों के मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ सकती है, इसलिए उनके साथ तालमेल बनाकर चलें. युवा वर्ग को अपनी क्षमता अनुसार किसी जरूरतमंद को दान करना चाहिए, उनके आशीर्वाद से आपके रुके हुए काम बनेंगे. संतान की चाह रखने वाले दंपत्ति को इससे संबंधित शुभ संकेत मिल सकते हैं, जिसे जानने के बाद घर का माहौल भी खुशनुमा हो जाएगा. सेहत की बात करें तो वाहन चलाते समय गति का विशेष ध्यान दें, दुर्घटना आप को चोट पहुंचा सकती है.

तुला – तुला राशि के लोगों को ऑफिस में कॉन्फिडेंस से भर रहना होगा, जो आपके कार्य में साफ झलकना भी चाहिए. युवाओं ने यदि दोस्ती यारी में उधार ले रखा है, तो उसे चुकाने की तैयारी शुरू कर दें अन्यथा दोस्ती के रिश्ते में दरार आने में समय नहीं लगेगा. यदि घर का इंटीरियर चेंज करने का विचार बना रहे हैं तो इसके लिए दिन उत्तम है, आज से ही इस कार्य को ओर कदम बढ़ा सकते हैं. सेहत में जिन लोगों को कफ संबंधित दिक्कतें है, वह अधिक ठंडी चीजों के सेवन से बच कर रहें.

वृश्चिक – वृश्चिक राशि के आजीविका के क्षेत्र से जुड़े लोगों की सहकर्मियों के साथ कहा-सुनी होने की आशंका है, अलर्ट रहें. उच्चाधिकारी तक आपकी बात पहुंच सकती है. युवा वर्ग यदि अनावश्यक खर्च अधिक करते हैं तो आज ऐसा करना भविष्य के लिए महंगा पड़ सकता है. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बनेगा, संभावना है कि आपका प्लान जल्दी ही कामयाब होगा. सेहत में सर्द-गर्म के कारण जुकाम, खांसी और बुखार होने की आशंका है. ऐसी स्थिति से अपना बचाव करने का प्रयास करें.

धनु – धनु राशि के लोगों के पर कार्यभार कुछ अधिक रह सकता है, जिस कारण आपको निर्धारित समय से ज्यादा समय देना पड़ सकता है. रचनात्मक कार्यों में रुचि रखने वाले युवाओं को अपनी कला के क्षेत्र से संबंधित अच्छे अवसर मिलेंगे. पारिवारिक दृष्टि से आज का दिन सामान्य ही रहेगा, सभी के साथ कुछ आनंददायक समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. सेहत में श्रीकृष्ण का ध्यान करते हुए उनसे सभी के लिए निरोगी काया की प्रार्थना करें, साथ ही आप भी लगकर इलाज और परहेज करें.

मकर – मकर राशि के लोगों के ऑफिस का माहौल बहुत खुशनुमा रहेगा छोटी-मोटी पार्टी भी हो सकती है. कार्य में उत्साह से भरा दिन होगा. विद्यार्थी वर्ग यदि भ्रम की स्थिति में है तो बिना किसी देरी के उन्हें अपने गुरु से मार्गदर्शन ले लेना चाहिए. संतान को स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें हो सकती है, जिसको लेकर आप चिंतित हो सकते हैं. सेहत की बात करें तो हाथों की केयर करें. ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने के लिए भी समय उपयुक्त है

कुंभ – कुंभ राशि के लोगों की आज के दिन एनर्जी फुल रहेगी, इसका सदुपयोग करें. साथ ही क्रिएटिव काम करने के लिए प्रयासरत रहना होगा. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में बिल्कुल भी लापरवाही न करें, इस समय मनोरंजन को किनारे करते हुए पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें. घर के छोटे सदस्यों के साथ प्रेम और स्नेह का भाव बनाए रखें, इसके साथ की आपको यह भी ध्यान रखना है कि बड़ों के मान सम्मान में किसी तरह की कोई कमी न हो. सेहत में गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति अलर्ट रहने की आवश्यकता है, डॉक्टर द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें.

Horoscope Today 30 October 2023 मीन – मीन राशि के लोग तकनीकियों के माध्यम से कार्य करते रहें, इससे काम जल्दी और सटीक निष्पादित होंगे. युवाओं को करियर की प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए, तभी आप सही समय आने पर सही दिशा में आगे बढ़ सकेंगे. तीखी वाणी बनते कामों में अड़ंगा लगा सकती है, यदि कार्य बनने में समय लग रहा हो तो धैर्य रखें. हेल्थ की बात करें तो स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक एक्टिविटी रखनी जरूरी है, इसके लिए कुछ न कुछ फिजिकल एक्टिविटी करते रहें.

Related Articles

Back to top button