जल्द ही Out of Date हो जाएगा आपका Windows, 10 जनवरी से बंद हो जाएगा ये Version

Windows 8.1: सॉफ्टवेयर दिग्गज कंपनी Microsoft ने अपने यूजर्स को जानकारी दी है कि उसके फ्लैगशिप ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 8.1 जल्द ही बंद हो रहा है. विंडोज़ का ये वर्जन 10 जनवरी, 2023 से काम करना बंद कर देगा. माइक्रोसॉफ्ट के कुछ ऐसे यूजर्स हैं, जो अभी भी विंडोज़ का ये वर्जन यूज कर रहे हैं, लेकिन अब बस कुछ ही दिनों बाद वो अहम सिक्योरटी अपडेट्स वगैरह इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे. ऐसे यूजर्स को 10 तारीख के बाद से टेक्निकल असिस्टेंस और सॉफ्टवेयर अपडेट्स वगैरह नहीं मिलेंगे.
माइक्रोसॉफ्ट ने सलाह दी है कि ऐसे डिवाइस को करंट और मौजूदा वक्त में काम कर रहे विंडोज़ के वर्जन से इसे अपग्रेड कर लें. कंपनी ने वेबसाइट पर बताया है कि अगर आप करंट रिलीज वाला वर्जन डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो ये सुझाव है कि आप अपना डिवाइस ऐसे डिवाइस से रिप्लेस कर लें, जिसमें Windows 11 काम करता हो.
Read more:इस प्राइवेट बैंक ने Fd पर बढ़ाया इंटरेस्ट, 7.5% तक मिलेगा रिटर्न
Windows 8.1: कंपनी ने बताया है कि Windows 8.1 के लिए वो Extended Security Update (ESU) प्रोग्राम ऑफर नहीं करेगी. अगर 10 जनवरी के बाद इसका इस्तेमाल जारी रहता है तो इसपर यूजर को मालवेयर और वायरस का लगातार खतरा रहेगा.



