
Flipkart Big Billion फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल (Flipkart Big Billion Days) का ऐलान हो गया है, और इसका टीज़र भी लाइव हो गया है. इस सेल को इंडिया की सबसे बड़ी सेल कहा गया है. टीज़र के साथ-साथ इसकी माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जिससे कि सेल में मिलने वाले कुछ ऑफर्स का खुलासा हुआ है. सेल में बेस्ट सेलिंग फोन पर बड़ी छूट मिलेगी. यहां से रियलमी, पोको, सैमसंग और वीवो के फोन उपलब्ध कराए जाएंगे, हालांकि फोन ऑफर पर अभी ‘Revealing Soon’ देखा जा सकता है.

सेल में इलेक्ट्रॉनिक और एसेसरीज़ पर 80% की छूट दी जा रही है. सेल में बेस्ट सेलिंग ट्रिमर पर 75% तक की छूट दी जा रही है. वहीं फोन केस और स्क्रीन गार्ड को 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. इसके अलावा जानकारी मिली है कि सेल में से गेमिंग लैपटॉप को 40% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. साथ ही प्रिंटर, मॉनिटर जैसे प्रोडक्ट 80% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.

80% की छूट पर घर लाएं TV & Appliances: सेल में टीवी और एप्लायंस को 199 रुपये की शुरुआती कीमत पर फैंस, गीजर जैसे प्रोडक्ट को खरीदा जा सकता है. वहीं AC पर ग्राहक 55% की छूट पर सकते हैं. साथ ही टॉप सेलिंग टीवी ब्रांड की टीवी को सेल में सिर्फ 8,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.

60-90% डिस्काउंट पर खरीदें Fashion आइटम: सेल में एलेन सोली, फास्ट्रैक जैसे ब्रांड के वॉच को 80% की छूट पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा Nike, Adidad जैसे ब्रांड के शूज़ को 50-80% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. इतना ही नहीं ग्राहक T-शर्ट,जीन्स, जैकेट्स को 60-80% की छूट पर खरीद सकते हैं.
