जया से शादी करने से पहले अमिताभ बच्चन ने रखी थी ऐसी शर्त

मुंबई। बॉलीवुड के सबसे पुराने जोडियों में से एक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की है। दोनों को एक दूसरे का साथ निभाते लगभग 50 साल पूरे होने को है। दोनों की शादी 3 जून 1973 में हुई थी। इस समय के दौर में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था, जो आज भी बरकार है।
अमिताभ और जया अपनी 50वीं सालगिरह मनाने वाले है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि शादी के पहले अमिताभ बच्चन ने क्या शर्तें रखी थी। इस बात का खुलासा जया ने नतनी नव्या के एक शो के दौरान थी।
जानें क्या था वो शर्त
दरअसल, जया बच्चन ने बताया कि- अक्टूबर ने दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा था कि वो ऐसी पत्नी नहीं चाहते जो 9 से 5 काम करे।
जल्दी में हुई दोनों की शादी
शो के दौरान जया ने बताया कि उनकी शादी टलने गई थी। उन्होंने बताया कि जब उनकी और अमिताभ की फिल्म ‘जंजीर‘ हिट हुई थी तो उन्हें घूमने जाना था लेकिन अमिताभ बच्चन के मम्मी-पाप उन्हें शादी से पहले बाहर जाने की परमीशन नहीं दे रहे थे। इसलिए दोनों ने वेकेशन पर जाने से पहले यानी जून में ही शादी करने का फैसला किया।



