देश

जम्मू-कश्मीर के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर…

Sri Nagar जम्मू कश्मीर के बडगाम में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है। यह मुठभेड़ एसएसपी ऑफिस के पास हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ आतंकी यहां हमले के इरादे से पहुंचे थे। इससे पहले की वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देते, सुरक्षाबलों को इसकी भनक लग गई। टीमों ने आतंकियों को चारों तरफ से आई घेर लिया और एनकाउंटर शुरू हुआ। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया। इस दौरान कुछ आतंकी फरार हो गए। पुलिस बाकी आतंकियों को खोजने के लिए तलाशी अभियान चला रही है।

 

Also Read Gold Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानिए आज का लेटेस्ट रेट…

 

 

Sri Nagar मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी एक टाटा सूमो टैक्सी में सवार थे। नाके पर मुस्तैद जवान वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान टैक्सी चालक को रुकने का इशारा किया गया। तभी वाहन के अंदर बैठे आतंकियों ने फायरिंग कर दी। वहीं, जवानों ने खुद का बचाव किया और फायरिंग में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है। दोनों आतंकी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।

Related Articles

Back to top button