छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी, महानदी उफान पर

जांजगीर / शिवरीनारायण । प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों तेज गति से बारिश हो रही हैं। रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर, बलौदाबाजार के कई क्षेत्रों पिछले 24 घंटे झमाझश बारिश हो रही हैं। जांजगीर और शिवरीनारायण एरिया में तो हालत नियंत्रण से बाहर हो रहे हैं। जिसके कारण महानदी नदी उफान पर हैं। शिवरीनारायण के शबरी सेतू पर महानदी का पानी उपर आ गया हैं। जिसके कारण आवागमन बंद हो गया हैं। महानदी का उफान पर हैं और 3-4 दिनों से नदी का जलस्तर बढ़ा हैं।  जांजगीर, शिवरीनारायण, सारंगढ़, कसडोल में आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गया हैं।प्रशासन ने तेज बारिश और महानदी कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए आम जनता के लिए अलर्ट जारी कर दिया हैं। मौके पर पुलिस की टीम तैनात कि गई हैं। शिवरीनारायण-बिलासपुर और
सारंगढ़-कसडोल मार्ग बंद हो गया है।

Related Articles

Back to top button