छत्तीसगढ़: चार माह पहले कपल ने की लव मैरिज और अब दोनों ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

Cg News बालोद। बालोद जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां चार माह पहले लव मैरिज कर जीवन गुजार रहे पति-पत्नी के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर खैरतराई गांव का है. जहां देर रात पति-पत्नी ने मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है लड़का तारकेश्वर हल्बा ड्राइवर था जो कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर इलाके की ज्योति से प्यार करता था. जिसे चार माह पहले शादी कर अपने घर खैरतराई गांव लाया था. चूंकि शादी मनपसंद से यानी लव मैरिज हुई थी तो गांव के नियम अनुसार गांव में बैठक भी आयोजित की गई थी.
Google Chrome यूजर्स सावधान! Hackers ऐसे बना सकते हैं आपको टारगेट
लेकिन सोमवार को देर रात दोनो पति पत्नी घर से लगभग 500 मीटर दूर एक खेत के पेड़ में पट्टे के सहारे एक छोर पर पति और दूसरे छोर पर पत्नी फांसी का फंदा बनाकर झूल गए. जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वह तत्काल बालोद थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद बालोद थाने की टीम सहित नायाब तहसीलदार चांदनी देवांगन मौके पर पहुंचे और पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.



