छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के एक और जिले मे धारा 144 हुआ लागू
कांकेर। कोरोना संक्रमण के कारण बलौदाबाजार के बाद कांकेर जिले में धारा 144 लागू की गई है। यहां चल रहे वार्षिक मेले को प्रशासन ने बंद करा दिया है। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर 4 दिवसीय मेले को बंद करा दिया है, बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते फैसला लिया गया है। इसके पहले आज बलौदाबाजार जिले में भी धारा 144 लगा दी गई है, इसके साथ ही सभी सार्वजनिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है, यां 33% क्षमता के साथ होटल-रेस्टोरेंट संचालित होंगे। साथ ही
सिनेमा, मैरिज हाल, कोचिंग सेंटर में भी 33% क्षमता होगी। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है।