छत्तीसगढ़ के इस जिले में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़…6 लड़कियों समेत 2 युवक गिरफ्तार

RGHNEWS छत्तीसगढ़, रायपुर,राजधानी रायपुर(raipur) से एक बड़ी खबर(big news) निकल कर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक स्पा सेंटर(spa center) की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट(sex racket) का भंडा फोड़ हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से पुलिस ने इस स्पा सेंटर पर अपनी नजर बनाई हुई थी। जिसपर आज रेड कार्यवाही(police raid) करते हुए।देह व्यपार(sex racket) में संलग्न 6 लड़कियों समेत 2 युवको को गिरफ्तार किया गया है।पूरा मामला सरस्वती नगर थाना(sarswati nagar thana) क्षेत्र का है।जहाँ अनुपम गार्डन के पास स्थित अलीशा स्पा सेंटर(alisha spa center) में गोरख धंधा चल रहा था।रात 8 बजे के समीप पुलिस ने अपने कर्मचारी को ग्राहक बनाकर भेजा। जहाँ स्पा सेंटर के संचालिका से डील किया गया। डील(deal) की जैसे ही कंफर्म हुई। वैसे ही पॉइंटर (pointer)ने इसकी जानकारी कॉन्स्टेबल(Constable) को दी जिसके बाद बाहर खड़ी पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए,6 लड़कियों समेत 2 युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई है। स्पा संचालिका को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि सेक्स रैकेट में सलग्न युवतियां छत्तीसगढ़( cg sex racket) के अन्य जिलों की रहने वाली है। थाना आगे की कार्यवाही में जुट गया है।