छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
छत्तीसगढ़ के इस जिले में कार में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Chhattisgarh News राजनांदगांव। राजनांदगांव -खैरागढ़ रोड पर बीती रात ठेलकाडीह थानांतर्गत ग्राम सिंगारपुर में कार में आग लगने से पांच लोगों की जलकर मृत्यु हो गई। जिसमे खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी कोचर परिवार के लोग बालोद से शादी अटेंड के बाद लौट रहे थे। मृतकों में पति पत्नी और तीन 20-25 वर्षीय बेटियां थी। थाना ठेलकाडीह व एसडीओपी खैरागढ़ रात में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया की पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में लगी है।
मृतकों में सुभाष कोचर, कांति देवी कोचर, भावना (रानी) कोचर, कुमारी वृद्धि (गोलू) कोचर, कुमारी पूजा कोचर शामिल हैं। बताया जाता है कि मृतक बालोद से किसी शादी के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।