छत्तीसगढ़: ED ने पूछताछ के बाद IAS सहित 3 को किया गिरफ्तार

Cg News रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की। पहले ताबड़तोड़ छापेमारी की। अब ED ने पूछताछ के बाद IAS सहित 3 को गिरफ्तार किया है। आय से अधिक संपत्ति का मामला है।आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस समीर विश्नोई को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने इंद्रमणि समूह के सुनील अग्रवाल और व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार लक्ष्मीकांत तिवारी को भी गिरफ्तार किया है, जो ईडी की जांच के दायरे में हैं।
Read more:Dhanteras 2022: धनतेरस पर खरीद लें ये एकमात्र चीज, बदल जाएगी किस्मत की लकीर
Cg News: इससे पहले रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखा। जांच की कार्यवाही में पूरा सहयोग किये जाने की बात कही।
https://twitter.com/ANI/status/1580422754796326913?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1580422754796326913%7Ctwgr%5E1188ea2295b8ee4d79b664c83e9338cba57aa0ba%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fchhattisgarhnow.com%2F%3Fp%3D7633



