छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानें कब होगा मतदान

Vidhan Sabha Chunav Date Announced: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव की तारीखों की घोषणा की. जान लें कि एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 5 राज्यों की 679 विधानसभी सीटों पर चुनाव होना है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 5 राज्यों की 679 विधानसभी सीटों पर चुनाव होना है. मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़ वोटर्स हैं. राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाता हैं. छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ मतदाता वोट करेंगे. मिजोरम में 8.25 लाख वोटर मतदान करेंगे. इन राज्यों में 60.2 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार वोट करेंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे कहा कि 5 राज्यों में 7.8 करोड़ महिला वोटर हैं. 23.6 नई महिला मतदाता इस बार वोट करेंगी. चुनाव आयोग ने सभी 5 राज्यों का दौरा किया. हमने पार्टी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. पोलिंग सेंटर पर हर सुविधा होगी. वरिष्ठ नागरिक घर से वोट दे सकेंगे. 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर्स की संख्या 24.7 लाख है. कंट्रोल रूम से हर पोलिंग बूथ की निगरानी होगी. 1 लाख 77 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. वोटिंग के 2 दिन पहले प्रचार थम जाएगा.

 

read more: वाहनों की मांग में उछाल, सितंबर में बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी

कहां कब होगी वोटिंग, नतीजे कब?

चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा. इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में 2 चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, 23 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे. सभी 5 राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. मध्यप्रदेश में अभी बीजेपी सत्ता पर काबिज है, तो वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस सत्ता में है. तो वहीं, मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है.

राज्यवोटिंगकितनी सीटें
मिजोरम7 नवंबर40 सीटें
मध्यप्रदेश17 नवंबर230 सीटें
छत्तीसगढ़7 और 17 नवंबर90 सीटें
राजस्थान23 नवंबर200 सीटें
तेलंगाना30 नवंबर119 सीटें

Vidhan Sabha Chunav Date Announced: राजीव कुमार ने कहा कि सरकारी कर्मचारी ईसी के निर्देश पर काम करेंगे. c VIGIL ऐप के जरिए चुनाव में हो रही गड़बड़ी की शिकायत कर सकते हैं. शिकायत मिलने पर 100 मिनट में एक्शन होगा. 2 किलोमीटर के दायरे में पोलिंग बूथ होगा. चुनाव के दौरान सरकार कोई घोषणा नहीं कर सकेगी. 17 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट जारी होगी.

Related Articles

Back to top button