छत्तीसगढ़ में रचा जाएगा ये इतिहास, पहली बार गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री लेंगे थर्ड जेंडर पुलिसकर्मियों से सलामी….

CG News: गणतंत्र दिवस समारोह दो साल बाद धूमधाम से मनाया जा रहा है. कई दिनों की तैयारियां इस समारोह में चार चांद लगाने वाली है. स्कूलों में बच्चे सांस्कृति कार्यक्रम करेंगे तो कर्तव्य पथ पर भारत की ताकत दुनिया देखेगी. कोरोना महामारी के कारण साल 2021 और 2022 का गणतंत्र दिवस समारोह सादगी व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया था. अब बात करते हैं बेहद खास होने वाली उस परेड की जो छत्तीसगढ़ में होगी. छत्तीसगढ़ में पहली बार कोई ट्रांसजेंडर पुलिसकर्मी हिस्सा लेने जा रहा है.
Also Read Raigarh News: बच्चों को लेकर बीवी मायके गई, दुखी कोटवार पुत्र ने लगाई फांसी…
CG News छत्तीसगढ़ पुलिस की नई नवेली विशिष्ट इकाई ‘बस्तर फाइटर्स’ में हाल ही में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुए ट्रांसजेंडर पहली बार जगदलपुर शहर में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में तिरंगा फहराएंगे.



