छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

छत्तीसगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8

Cg News रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.8 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में सुबह 5.28 बजे 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र अंबिकापुर से 65 किमी दूर जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है. भारत में 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच 35 बार भूकंप आया. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 7 बार, लद्दाख में 4 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. महाराष्ट्र में आए भूकंप की तीव्रता 1.7 से 2.6 तक रही. अरुणाचल प्रदेश में 2, असम में 3, गुजरात मे 2, हिमाचल में 2, जम्मू कश्मीर में 3, मणिपुर में 3, मेघालय में 1, पंजाब में 1, राजस्थान में 1, उत्तराखंड में 1 और अंडमान में 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.

कैसे आता है भूकंप

भूकंप तब होता है जब पृथ्वी के दो खंड अचानक एक दूसरे के पीछे खिसक जाते हैं। जिस सतह पर वे फिसलते हैं उसे फॉल्ट या फॉल्ट प्लेन कहा जाता है। भूकंप आमतौर पर तब होते हैं जब भूमिगत चट्टान अचानक टूट जाती है और एक गलती के साथ तेज गति होती है। ऊर्जा की यह अचानक रिहाई भूकंपीय तरंगों का कारण बनती है जो जमीन को हिला देती हैं। प्रेरित भूकंप मानव गतिविधि के कारण होते हैं, जैसे सुरंग निर्माण, जलाशयों को भरना और भूतापीय या फ्रैकिंग परियोजनाओं को लागू करना।ज्वालामुखी भूकंप। ज्वालामुखीय भूकंप सक्रिय ज्वालामुखी से जुड़े होते हैं।

Read more:Petrol Price Today: व‍ित्‍त मंत्री के बयान के बाद सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल?जाने आज का ताजा रेट

भूकंप के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Cg News यदि घर के अंदर हों तो कांच, खिड़कियों, बाहरी दरवाजों और दीवारों से दूर रहें, और जो कुछ भी गिर सकता है उस समय बिस्तर पर ही रहें। अपने सिर को तकिये से पकड़ें और सुरक्षित रखें।जिस वस्तु के नीचे आप हैं उसे पकड़ें ताकि आप ढके रहें।

 

Related Articles

Back to top button