छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, रायगढ़ सहित प्रदेश में मिले इतने मरिज…

CG News : प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बीते कुछ दिनों में प्रदेश में रोजाना कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार 28 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कुल 12 नए मरीज सामने आए हैं जिसमे दुर्ग से सर्वाधिक 6 तो वहीं रायपुर में 1, रायगढ़ में 2 , राजनांदगांव 1,जांजगीर चांपा 1 और बस्तर से 1 कोविड संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इस तरह अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव केसेस की संख्या 31 पहुंच चुकी है।
CG News : इस तरह अब स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दुर्ग में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 13, रायपुर में 7, राजनांदगांव में 1,बिलासपुर में 1,रायगढ़ में 4, बस्तर 3,कांकेर में 1 एक्टिव केसेस पाए गए हैं। इस तरह छत्तीसगढ़ में अब कुल मरीजों की संख्या 31 पहुंच चुकी है।