छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट….

CG Weather News राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर के कई इलाकों में देर रात से ही बारिश हो रही है। बीती रात से हो रही बारिश के चलते प्रदेश की कई नदियां उफान पर है। साथ ही राजधानी रायपुर के भी कई इलाकों में जलभराव हो गया है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बारिश का दौर जारी है।
इन इलाकों में हुई बारिश (आंकड़े सेंटीमीटर में)
अम्बिकापुर, ओडगी -7 सेंटीमीटर, राजपुर -6 सेमी, बैकुंठपुर, कुनकुरी, वंड्रफनगर, भैयाथान, कुसमी -5 सेमी, डभरा, पाटन, रामानुजनगर, प्रेमनगर -4 सेमी, प्रतापपुर, बलरामपुर, लखनपुर, बारमकेला, केशकाल, सोनहत कांसाबेल, कशडोल, मनोरा, नेरहरपुर, थानखमरिया- 3 सेमी, सूरजपुर पुसौर, तपकरा, दुलदुला, साजा, लैलूंगा, लुंडा, सारंगढ़, तमनार, बेरला, धमधा, गडई, बास्तानार, कोटा, मालखरौदा, रायगढ़ -2 सेमी, पत्थलगांव, जनकपुर बिलासपुर, बडेराजपुर, बटोली दुर्ग, माकड़ी, धमतरी, धरमजयगढ़, खरसिया -1 सेमी और कुछ जगहों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई।
Read more IND vs WI 3rd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा….
CG Weather Newsइन इलाकों में होगी बारिश मौसम विभाग ने प्रदेश में आज भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत मध्य- दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है और उत्तर छत्तीसगढ़ के 1-2 स्थानों पर भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है



