छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी, 14 इंजीनियरों समेत कमिश्नर का तबादला…

CG Transfer News प्रदेश में चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है, इसी कड़ी में रायपुर नगर निगम के तीन जोन कमिश्नर समेत 14 इंजीनियरों का तबादला हुआ है। रायपुर जोन 5 के कमिश्नर राजेश गुप्ता को उपायुक्त मुख्यालय के साथ मुख्यमंत्री घोषणा के सभी निर्माण कार्य, एनयूएएम समेत अन्य जिम्मेदारियां दी गयी है।

Also read क्रूड ऑयल में फिर आई गिरावट, जानिए क्या है पेट्रोल-डीजल का नया रेट…
CG Transfer Newsइसी तरह तरह राकेश शर्मा को जोन 3 से जोन क्रमांक 4 का कमिश्नर बनाया गया है। सुशील चौधरी की पदस्थापना मुख्यालय से कमिश्नर जोन 5 की गई है। जसदेव बाबरा को जोन 7 का कमिश्नर बनाया गया है। लोकेश चंद्रवंशी को जोन 4 के प्रभारी आयुक्त का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा ईई, सब इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियरों का भी प्रभार बदला गया है।



