छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

छत्तीसगढ़ में पंचायतों के आम और उप चुनाव की तारीखों का ऐलान…

CG News जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की घोषणा मंगलवार को की गई। बिलासपुर में उप चुनाव के लिए 5 सरपंच और 12 पंच पदों के लिए 27 जून को मतदान किया जाएगा। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी लागू की।

उप चुनाव के लिए 27 जून को मतदान होगा। 2 जून को लिए नाम निर्देशन पत्र जाएंगे। 9 जून नाम निर्देशन की अंतिम तिथि होगी। कलेक्टर ने निर्देश जारी किया। आपको बता दें कि बिल्हा के ग्राम पंचायत पेण्डरवा, भरारी, मंजुरपहरी, कोटा के ग्राम पंचायत केन्दाडाड़ और तखतपुर के ग्राम पंचायत जूनापारा के सरपंच पद के लिए मतदान होगा।

 

Also read Chaturmas 2023: चातुर्मास इस तारीख से होगा शुरू, 5 महीने तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य….

 

 

CG Newsपंच के रिक्त पदों पर बिल्हा के ग्राम पंचायत धुमा के वार्ड नंबर 6, नेवसा के वार्ड 12, पोंड़ी के वार्ड 12, लखराम के वार्ड 13, बिटकुली के वार्ड 1, मस्तूरी ग्राम पंचायत सुलौनी के वार्ड 10 और पचपेड़ी, कोटा ग्राम पंचायत मझवानी के वार्ड 3, मझगवां के वार्ड 1, बेलगहना के वार्ड 17 और मेलनाडीह के वार्ड 6, तखतपुर के जूनापारा में चुनाव होंगे। मतदान केंद्रों की सूची के प्रकाशन के साथ 2 से 9 जून तक नामिनेशन फार्म लिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button