छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग पर हो सकता है असर,इसी दिन छठ की शुरुआत,17 नवंबर को मतदान,जाने क्या होगा असर

Cg News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को हो। दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 70 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे। इसी दिन से छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है। ऐसे में नेता और प्रत्याशी सहित आम लोग भी मतदान प्रभावित होने की आशंका जता रहे हैं। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पूर्व सीएम रमन सिंह भी वोटिंग की तारीख बदलने की मांग कर चुके हैं।
भोजपुरी, क्षत्रिय और यूपी ब्राह्मण समाज के अध्यक्षों का कहना है कि चुनाव आयोग को 17 नवंबर की डेट आगे-पीछे करनी चाहिए। वहीं क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि 17 नवंबर को नहाय खाय होता है। इस पर्व में स्वच्छता का खास ध्यान रखना पड़ता है। कई नियम भी होते हैं, ऐसे में बाहर निकलकर वोट करना व्रतियों के लिए मुश्किल है।
Read more: BJP नेता के घर ED का छापा
अलग-अलग समाज के 50-60 हजार वोटर्स हैं जिले में
अजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि यूपी और बिहार के अलग-अलग समाज के लगभग 50-60 हजार वोटर्स दुर्ग जिले में हैं। अगर इनमें से 10-15 हजार महिलाएं भी मतदान के लिए नहीं आईं, तो किसी भी दल का बड़ा नुकसान होगा। ये वोट किसी भी पार्टी के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं, इसलिए चुनाव आयोग को इस पर विचार करना चाहिए।
वोटिंग के लिए की जाए अलग व्यवस्था
Cg News: छठ व्रत करने वाली उर्मिला उपाध्याय का कहना है कि महिलाएं मतदान के लिए बाहर तो निकल सकती हैं, लेकिन उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में ये मांग भी उठ रही है कि चुनाव आयोग को मतदान केंद्र में व्रतियों के लिए अलग से इंतजाम करना चाहिए। ये भी मांग है कि उन्हें बुजुर्गों की तरह घर पर ही वोट देने की व्यवस्था की जाए।