छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

छत्तीसगढ़ में जमकर बरसेंगे बादल, इन 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी…

  rain alert: रायपुर। छत्तीसगढ़ मौसम ने फिर से करटव बदला है। अब आसमान में काले बादल फिर से दिखाई देने लगे हैं। वहीं रायपुर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों में बलौदाबाजार, बलरामपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरिया, महासमुंद, रायगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बादल से बिजली गिरने की संभावना है। बदले मौसम के बीच मौसम विभाग की ओर से भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

 

Read more टैक्‍स पेयर्स के ल‍िए व‍ित्‍त मंत्री का बड़ा ऐलान…

 

 

  rain alertवहीं 8 जिलों सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, मुंगेली, कोरबा, कबीरधाम, बिलासपुर और रायगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया। इसके अनुसार छत्तीसगढ़ के इन जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इधर अगले 24 घंटों में गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बस्तर में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button