छत्तीसगढ़ में कोरोना ने मौत में मचाया तबाही, आज एक ही दिन में इतने हो गया मौत
रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 5649 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है. वहीं 5919 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वही राज्य में कोरोना संक्रमित 15 मरीज की मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना से 15 मौतें हुई हैं। यह पिछले तीन महीने में एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा हैं। इनमें से 5 लोगों की जान सिर्फ रायपुर में गई। रायपुर में ही प्रदेश के सर्वाधिक मरीज आज मिले। इनकी संख्या 1 हजार 442 रही। पूरे प्रदेश में आज 5 हजार 649 नये संक्रमित मरीज मिले। मौतों की संख्या चिंता बढ़ाने वाली है।
गुरुवार को ही ओमिक्रॉन के 13 नए मरीज मिले हैं। इनमें रायपुर और दुर्ग में 3-3, नांदगांव के 7 मरीज हैं। राज्य में ओमिक्रॉन से अब तक 21 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 13 और 17 साल की है। जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उनकी कोई ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है। वे विदेश से आए किसी व्यक्ति या परिवार के भी संपर्क में नहीं आए थे
अस्पतालों में 21 हजार से अधिक बेड खाली
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश भर के अस्पतालों में अभी 22 हजार 551 बेड मौजूद हैं। इनमें 10 हजार 324 ऑक्सीजन की सुविधा वाले, एक हजार 390 ICU बेड, एक हजार 169 वेंटिलेटर बेड भी शामिल हैं। इन सुविधाओं के बीच प्रदेश भर में केवल एक हजार 61 लोगों को भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है। इनमें भी अधिकतर मरीज ऐसे हैं, जिन्हें दूसरी बीमारियों के लिए अस्पताल लाया गया था, वहां कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया।
मौतों का आंकड़ा बढ़ा रहा है चिंता
कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण है। बुधवार को कोरोना की वजह से 9 लोगों की मौत दर्ज हुई। उनमें से 8 लोग दूसरी बीमारियों से भी प्रभावित थे। एक व्यक्ति की मौत कोरोना की वजह से बताई जा रही है। 18 जनवरी को भी 9 मरीजों की मौत हुई थी। डॉक्टरों का कहना है, केवल कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा बेहद कम है। हालांकि यह दर दिसम्बर के आंकड़ों से अधिक हैं।