रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 53 प्रत्याशी की दूसरी सूची, रायगढ़ से प्रकाश नायक तो लैलूंगा से विद्यावती सिदार को मिला मौका

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिसमें 53 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।
*कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची*
*रायगढ़ से प्रकाश शक्राजीत नायक ही होंगे प्रत्याशी*
*लैलूंगा से बदला चेहरा, चक्रधर सिदार की कटी टिकट*
*लैलूंगा से कांग्रेस ने विद्यावती सिंह को उतारा मैदान में*
*सारंगढ़ और धरमजयगढ़ से पुराने चेहरों पर जताया विश्वास*
*सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े ही होंगी पार्टी प्रत्याशी*
*धरमजयगढ़ से फिर चुनाव लड़ेंगे लालजीत सिह राठिया*





