छत्तीसगढ़ में ‘आई फ्लू’ का खतरा, बालक आश्रम के 39 बच्चे चपेट में आए….
Chhattisgarh Eye Flu धमतरी जिले के नगरी वनांचल इलाके के गांव करैहा के शासकीय आदिवासी बालक आश्रम में रहकर पढ़ाई करने वाले 39 बच्चे आई फ्लू की चपेट में आ गए हैं। फिलहाल छात्रावास अधीक्षक की सूचना पर मेडिकल टीम ने छात्रावास पहुंचकर बच्चों का इलाज शुरू कर दिया है और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं…
Chhattisgarh Eye Fluपूरा मामला जिले के नगरी वनांचल इलाके के गांव करैहा के शासकीय आदिवासी बालक आश्रम का है। जहां पर संचालित शासकीय आदिवासी बालक आश्रम में रहकर पढ़ाई करने वाले 56 बच्चो में से 39 बच्चे आई फ्लू से संक्रमित हो गए हैं। एक के बाद एक कई बच्चों ने आंखो में तकलीफ की शिकायत आश्रम के अधीक्षक से की… जिसके बाद आश्रम के अधीक्षक ने मामले की जानकारी आदिवासी विभाग के उच्चाधिकारियो के साथ स्वास्थ्य विभाग को दी…
Read more सुपरहिट है आयुष्मान खुराना की Dream Girl 2, पढ़ें रिव्यू…