छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

छत्तीसगढ़ बजट सत्र 2022-23: विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू

छत्तीसगढ़ बजट सत्र 2022-23:  रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत हो गई है। राज्यपाल के अभिभाषण के पहले विपक्ष ने बड़ी टिप्पणी कर दी है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अभिभाषण को लेकर कहा है कि आप तीन बार से बजट भाषण दे रही हैं, सरकार आपसे झूठ बुलवा रही है। सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों के कहा कि सभी वादे पूरे हुए हैं, इस पर कुछ देर तक दोनों पक्षों में बहस हुई। इस बीच राज्यपाल ने अपना भाषण पढ़ना शुरू किया है।

 

 

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अपने अभिभाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य जनहितकारी राज्य के रूप में आगे आया है। छत्तीसगढ़ मॉडल की राज्यपाल ने की तारीफ की और कहा कि गोधन न्याय योजना का फायदा प्रदेशवासियों को मिल रहा है, ग्रामीण विकास में सरकार ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। तीन सालों में सरकार को 36 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। हर घर नल योजना के तहत प्रदेशवासियों को शुद्ध पेयजल का लक्ष्य रखा गया है।

अवॉर्ड शो में ‘बबीता जी’ को देख ‘जेठालाल’ का हुआ ये हाल

 

छत्तीसगढ़ बजट सत्र 2022-23: राज्यपाल ने कहा कि अनुसूचित इलाकों में अच्छी शिक्षा दी जा रही है, रिक्त पदों पर स्थानीय लोगों की भर्ती की जा रही है। फिल्म नीति लागू की गयी है, छग में कुपोषण की दर 30.13% से घटकर 19.86% हुई है। प्रदेश में अनेक स्वास्थ्य योजनाएं संचालित हुईं हैं, महिला स्वालंबन के लिए अनेक कार्य हुए हैं। छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री शुरू की गई है, पंजीयन कर में 40 फीसदी तक छूट दी गई है।

Related Articles

Back to top button