छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

छत्तीसगढ़: नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधक सहित हॉस्टल प्रभारी पर FIR दर्ज

FIR registered against manager: भिलाई। रस्तोगी कॉलेज की एक छात्रा की फूड पॉइज़निंग से मौत के मामले में प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करवाई है। कॉलेज के डायरेक्टर शशांक रस्तोगी सहित होस्टल प्रभारी माणिक लाल राठौर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देर रात दर्ज की गई है।

बता दें कि सप्ताहभर के भीतर एक एक कर रस्तोगी कॉलेज की 65 छात्राएं फुड पॉइज़निंग की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट हुई। वहीं एक छात्रा की मौत होने पर ये पूरा मामला प्रशासन के संज्ञान में आया। मृतका के पिता की शिकायत छात्रााओं के बयान और प्रशासन द्वारा गठित 7 सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट के बाद कॉलेज के प्रबंधक सहित होस्टल प्रभारी के खिलाफ धारा 269 ,270 ,337 ,304 A के तहत स्मृति नगर चौकी में एफआईआर दर्ज हुई है।

SUV खरीदने वाले शख्स को आनंद महिंद्रा का प्यारा जवाब

FIR registered against manager: दरअसल, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है। एक निजी नर्सिंग कॉलेज की 60 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई हैं। इनमें से एक छात्रा की मौत भी हो गई। हालांकि छात्रा की मौत मामले में कॉलेज प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था।

फुड पॉइज़निंग की शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा जांच कर मामले को संज्ञान में लिया गया, और कॉलेज के डायरेक्टर शशांक रस्तोगी सहित होस्टल प्रभारी माणिक लाल राठौर के खिलाफ देर रात रिपोर्ट दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button