छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के दो पूर्व विधायक BJP में शामिल

छत्तीसगढ़ के 2 पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा ने गुरुवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली है। दोनों नेता शाम 7 बजे रायपुर में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे। दोनों नेताओं समेत 300 लोगों ने बीजेपी जॉइन की है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि ये सभी भाजपा की रीति नीति से प्रभावित हैं। मैं इनका स्वागत करता हूं। आपने अच्छा किया भाजपा में आ गए।

प्रमोद शर्मा JCCJ के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। विधानसभा चुनाव से पहले 26 अक्टूबर को उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली थी। वहीं, पूर्व विधायक विधान मिश्रा जोगी की कैबिनेट में उद्योग मंत्री रह चुके हैं। विधान मिश्रा भी पहले कांग्रेस में थे, फिर JCCJ में चले गए थे।

पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद से प्रमोद शर्मा और JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के बीच मतभेद चल रहे थे। इसके चलते उन्होंने JCCJ से इस्तीफा दे दिया था। प्रमोद शर्मा JCCJ के दूसरे पूर्व विधायक हैं, जो बीजेपी में प्रवेश कर रहे हैं। इससे पहले धर्मजीत सिंह बीजेपी में शामिल हुए थे।

धरसींवा विधानसभा से 1998 में विधायक रहे विधान मिश्रा जोगी कैबिनेट में उद्योग और कृषि मंत्री रहे। जब अजीत जोगी ने अपनी नई पार्टी ‘जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी’ बनाई, तो विधान मिश्रा भी उसमें शामिल हो गए। 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने JCCJ छोड़ दी थी।

इन दोनों नेताओं के साथ 300 कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए। इनमें खरोरा, बलौदाबाजार, धरसींवा, आरंग, रायपुर के कार्यकर्ता शामिल हैं। विधान मिश्रा ने कहा कि वे बहुत पहले ही बीजेपी में शामिल होना चाहते थे, लेकिन देर हो गई।

उन्होंने कहा कि, वे कांग्रेस में काफी समय तक रहे। मंत्री और विधायक रहे, लेकिन बाद में उनका मोह कांग्रेस से भंग हो गया था। इसके बाद वे JCCJ में चले गए थे। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जिनके नाम चल रहे हैं, ये नेता कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। वो दल बदल की कार्रवाई नहीं करेंगे।

Related Articles

Back to top button