छत्तीसगढ़ के कई जिलों में छुट्टी की घोषणा, रायगढ़ और जशपुर में भी स्कूल 3 दिन बंद….

CG News छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए रायगढ़ और जशपुर जिले के स्कूलों में भी 3 दिनों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है। अब रविवार 8 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे और 9 जनवरी सोमवार से सभी विद्यालय खुलेंगे। रायगढ़ में DEO ने बुधवार रात को आदेश जारी किया।
जशपुर में भी जिला प्रशासन ने रविवार तक की छुट्टी स्कूलों में कर दी है। वहीं अर्धवार्षिक परीक्षा की तारीख भी अलग से घोषित होगी। कोरबा जिले में भी प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी कर दी है। वैसे तो शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार शीतकालीन अवकाश 22 से 29 दिसंबर तक सभी शासकीय और अनुदान प्राप्त स्कूलों में घोषित किया गया था। लेकिन उस दौरान इतनी ठंड नहीं पड़ रही थी। अब जनवरी माह शुरू होने के साथ ही ठंड भी बढ़ गई है, जिसके कारण स्कूलों में फिर से छुट्टी घोषित करनी पड़ी है।

कोरबा कलेक्टर ने भी स्कूलों में छुट्टी का आदेश किया जारी
CG News कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बुधवार को वतर्मान मौसम व शीतलहर की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जिले के सभी गवर्नमेंट, प्राइवेट, अनुदान प्राप्त प्रायमरी, मिडिल, हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में 5 से 7 जनवरी तक अवकाश देने की घोषणा कर दिए हैं। कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि मौसम का छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मौसम विभाग की मानें, तो कोरबा जिले का तापमान सामान्य से 4 डिग्री नीचे आ गया है। अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री के करीब पहुंच गया है, तो न्यूनतम तापमान भी 11 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है।
बिलासपुर में 8वीं तक अर्धवार्षिक परीक्षा टली
बिलासपुर जिले में बढ़ते हुए ठंड और शीतलहर के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए शासकीय व अशासकीय नर्सरी, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 5 से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित की गई है। इसके कारण इसी समय पर होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है। कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले में संचालित सभी शासकीय व अशासकीय कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अवकाश की घोषणा की। यह अवकाश का आदेश केवल छात्र- छात्राओं के लिए है। शिक्षक व अन्य कर्मचारी निर्धारित समय में विद्यालय में उपस्थित रहकर दायित्व निर्वहन करेंगे। वहीं हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी की कक्षाएं भी पूर्ववत संचालित रहेंगी।



