छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

छत्तीसगढ़ के इस जिले में भीषण बारिश बनी काल

कांकेर. छत्तीसगढ़ में आफत की बारिश से जन जीवन पुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चला है. बीते 24 घंटे से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. वहीं कांकेर के विकास पल्ली ग्राम के 110 में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत मकान गिरने से हो गई है. वहीं कोंडागांव में एक झोपड़ी गिरनें से दो की मौत और चार लोग घायल हुए हैं. प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से आवागमन पुरी तरह बाधित है.

आसमानी आफत से पखांजूर तहसील के ग्राम पंचायत विकास पल्ली के ग्राम पी.व्ही.-110 निवासी परिमल मलिक, उसकी पत्नि और तीन बच्चों पर मकान की कच्ची दीवार गिरने से दबकर मौत हो गई. गांव में मातम पसरा है. कोंडागांव के खेत में बनी झोपड़ी गिरने से डेढ़ साल के बच्चे सहित एक महिला की मौत हो गई है. वहीं चार घायल भी हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए फरसगांव अस्पताल में भर्ती किया गया है.

गांव तक जाना हुआ मुश्किल
ग्राम पंचायत विकास पल्ली के ग्राम पीव्ही 110 में भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन की टीम पहुंच नहीं पा रही है. राज्य सरकार से स्थानीय विधायक ने हेलीकॉप्टर की मांग की है. भारी बारिश के चलते यह मदद भी नहीं मिल पा रही है. घटना के बाद जनप्रतिनिधी और जिला प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रही है. मगर नदी नाले उफान पर हैं. इसलिए प्रशासन की टीम पहुंच नहीं पा रही है.

कलेक्टर एसपी हुए रवाना
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने घटना पर शोक व्यक्त किया है. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही एसडीएम व तहसीलदार पखांजूर ने पीड़ित के परिवार को आरबीसी 6-4 के तहत सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं.

 

Related Articles

Back to top button