छत्तीसगढ़ के इस जिले में पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी…जाने इसके पीछे की वजह

Cg crime news भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक शख्स ने चाकू मारकर पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी, उसके बाद खुद फांसी पर झूल गया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर मंगलवार शाम को झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि जीतू नेताम (40) ने पत्नी रमली नेताम (35) पर चाकू से वार कर दिया। महिला दो महीने बाद मायके से लौटी थी।
जामुल थाना इलाके की इस घटना के बाद पति ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जीतू सड़क किनारे टेंट लगाकर आयुर्वेदिक दवा बेचने का काम करता था। उसकी पत्नी दो बेटों और एक बेटी के साथ आदिवासी नगर में बने सार्वजनिक मंच पर रहती थी।
मोहल्ले के लोगों ने रमली को लहूलुहान हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पकड़े जाने के डर से जीतू बगल के घर पर छिप गया था। उसने उसी घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को पीएम के लिए भेजा।

तीन बच्चों के सिर से उठा मां बाप का साया
वार्ड-41 की पार्षद वीणा चंद्राकर ने बताया कि सरस्वती नेताम के तीन बेटे थे। इसमें जीतू और रमली अलग-अलग रहते थे। उनके दो बेटे और एक बेटी है। जीतू की 5 साल की बेटी ने बताया कि वो पास की दुकान में गई थी, जब वहां से लौटी तो किसी ने बताया कि तेरे पापा ने मम्मी को मार दिया है। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए।

दो माह से रमली रह रही थी मायके में
Cg crime news: रमली पिछले दो महीने से तिल्दा में अपने मां बाप के पास थी। मंगलवार को ही वो वहां से भिलाई आई थी। शाम करीब 4 बजे घऱ से कुछ दूरी पर जीतू और रमली के बीच झगड़ा हुआ। इसी झगड़े में उसने चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।



