छत्तीसगढ़ के इस जिले में तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार महिला व छात्रा को कुचला,1की हुई मौत 1 घायल

Cg News जांजगीर-चांपा. ज़िले के नेशनल हाईवे-49 से सड़क हादसे की बड़ी ख़बर निकलकर सामने आ रही है। जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार महिला व एक बच्ची को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि मृतिका महिला की भतीजी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए बिलासपुर रिफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे नवदानी सराफ (28 वर्ष) स्कूटी में सवार होकर अपनी 14 वर्षीय भतीजी वैष्णवी सराफ को स्कूल छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान जिला जेल के पीछे NH-49 में तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने स्कूटी को अपने चपेट में ले लिया। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसकी भतीजी वैष्णवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेजाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार बाद उसे बिलासपुर रिफर किया गया है।
मृतिका महिला की पहचान नवदानी सराफ (28 वर्ष) निवासी जांजगीर के वार्ड क्रमांक 06 बीडी महंत के रूप में की गई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।