छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट जारी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। सभी 90 सीटों पर कांग्रेस ने नाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें 4 विधायकों का टिकट कट गया है। कसडोल, सरायपाली, महासमुंद, सिहावा सीट पर कांग्रेस ने विधायकों का टिकट काटकर नए प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं धमतरी सीट पर 2018 में कांग्रेस से गुरुमुख सिंह होरा चुनाव लड़े थे जो हार गए थे। उनका भी टिकट काटकर ओमकार साहू को दिया गया है। कांग्रेस ने इस बार 22 विधायकों का टिकट काटा है और उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है।