रायगढ़

चोरी के आरोपी के घर दबिश दिये तमनार टीआई, जंगल में जा छिपा आरोपी

● *जंगल से पकड़कर घर लाये तो घर में मिला करीब 2 लाख रूपये का चोरी का सामान*…

● *आरोपी युवक अपने साथी के साथ JPL एरिया से लाइट, जीबी बाक्स, पाइप, केबल चोरी कर छिपा रखा था घर पर*…..

● *अपराध कायमी के 24 घंटे के भीतर #तमनार पुलिस की चोरी के सामानों की बरामदगी*…..

● *एक आरोपी गिरफ्तार, फरार की पतासाजी में जुटे स्टाफ*…..

*रायगढ़* । आज दिनांक 04.01.2022 के सुबह थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक एलपी पटेल, आरक्षक अरविंद पटनायक के साथ *ग्राम जांजगीर* चोरी के आरोपी भजनलाल धोबा की पतासाजी के लिये मोटर सायकल पर पहुंचे । पुलिस को देख आरोपी युवक गांव के समीप जांजगीर जंगल में छिपने भागा जिसका मोटर सायकल पर पीछा करते हुए टीआई एलपी पटेल व आरक्षक जंगल पहुंचे, जहां उबड़-खाबड़ रास्तों से भाग रहे आरोपी को काफी दूर दौड़ाकर पकड़े और उसके घर लेकर आये । आरोपी *भजनलाल धोबा पिता सुबलोराम धोबा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम जांजगीर थाना तमनार* के घर पर चोरी का काफी सामान रखा हुआ था जिसे आरोपी द्वारा अपने साथी केशव के साथ पिछले कई दिनों से JPL माइंस एरिया से चोरी कर घर में छिपा कर रखना बताया । आरोपी के मेमोरेंडम पर (1) जी.बी. बाक्स 05 नग (2) लाईट 05 नग (3) HDPE पाईप 20 फीट 07 नग (4) इलेक्ट्रिक केबल तार लगभग 50 मीटर (5) स्क्रेप एंगल 03 नग *कुल कीमती करीब 2 लाख रूपये* का बरामद किया गया । आरोपी भजनलाल धोबा के साथी केशव निवासी जांजगीर की पतासाजी किया गया जो फरार है ।

घटना के संबंध में कल दिनांक 03.01.2022 को JPL माइंस तमनार के सिक्युरिटी इंचार्ज शिव प्रसाद बंजारा द्वारा JPL माईंस गारे 4/1 क्षेत्र में हो रही चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 27.12.2021 को JPL माईंस से जीबी बाक्स को भजन धोबा और केशव को चोरी कर ले जाते हुये देखे हैं । रिपोर्ट पर *अप.क्र. 03/2022 धारा 379,34 ताहि* कायम किया गया था, गिरफ्तार आरोपी भजनलाल धोबा को अपराध कायमी के 24 घंटे के भीतर तमनार टीआई द्वारा चोरी गई पूरी सम्पत्ति के साथ गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । सम्पूर्ण कार्रवाई में टीआई तमनार के साथ आरक्षक अरविंद पटनायक की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button