रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

चांदमारी मोहल्ले में खुली तलवार लेकर घूम रहा शख्स गिरफ्तार, कोतवाली थाने में……

Raigarh News रायगढ़ न्यूज़  Prashant Tiwari रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर होली में हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जावेगी । होली में अभी कुछ दिन बाकी है ऐसे में नगर निरीक्षक मनीष नागर शहर के गुंडा और बदमाशों को चेक कर राउंडअप किया जा रहा है । किसी भी प्रकार कर गुंडागर्दी आदि की शिकायत पर संबधित के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर सीधे जेल भेजने की तैयारी है । नगर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एक्टिव मोड में है, कल गैस रिफलिंग पार्ट्स और रेगुलेटर की अवैध बिक्री करते आरोपी तथा गांजा की तस्करी कर रही महिला को पकड़ा गया था । आज चांदमारी मोहल्ले में कोतवाली पुलिस द्वारा एक युवक को तलवार लहराते हुए पकड़ा गया है । आरोपी पर 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है ।

 

चांदमारी मोहल्ले में खुली तलवार लेकर
चांदमारी मोहल्ले में खुली तलवार लेकर

चांदमारी मोहल्ले में खुली तलवार लेकर  जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 13.03.2022 को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को थानाक्षेत्र अंतर्गत चांदमारी मोहल्ला में गोविंद राम जांगड़े नाम का व्यक्ति अपने हाथ में तलवार लेकर लोगों को डराने धमकाने की सूचना मिलाा, सूचना पर थाना प्रभारी के साथ थाने के प्रधान आरक्षक सुमन चौहान एवं हमराम स्टाफ मौके पर जाकर एक व्यक्ति को लोहे के तलवार के साथ पकड़े, पूछताछ पर आरोपित व्यक्ति अपना नाम गोविंद राम जांगड़े पिता तुलाराम जांगड़े उम्र 33 वर्ष निवासी सोनमुड़ा थाना नगरदा जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम पूरी बगीचा इंदिरा नगर कोतवाली रायगढ़ का रहने वाला बताया आरोपी के कृत्य पर आरोपी पर 25 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button