घुटनों के दर्द से है परेशान तो कर ले ये उपाए

Ghutno Ke dard Ka Ilaj By Pradeep Mishra: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने घुटनों के दर्द के लिए उपाए बताया है।
Read more: गर्मियों में पानी की कमी को पूरी करती है ये चीजे
Ghutno Ke dard Ka Ilaj By Pradeep Mishra वायरल वीडियो में प्रदीप मिश्रा कहते है कि जिसको को घुटनों में दर्द की समस्या हो जो 4 सीढ़ी भी ठीक से चढ़ या उतर नहीं पाते है। घुटनों और कमर में बहुत तकलीफ हो तो ऐसे व्यक्ति को सरसों के 108 फूल शंकर जी के उपर शिवरात्री के दिन चढ़ाना चाहिए। फिर वहीं 108 सरसों के फूल उठा कर ले आइए फिर उन फूलों को सुबह खाली पेट 108 दिन खाइए। अगर समस्या ज्यादा है तो आप इन फूलों को 5 दिन में भी पूरा खा सकते है। फिर आपको कोई नहीं टोकेगा और फिर न ही किसी डंडे की जरूरत पड़ेगी आप भागकर जाएंगे। इससे आपको आराम मिलेगा और घुटनों का दर्द गायब हो जाएगा।



