घर का छत गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दबकर मौत…

Bulandshahr News देश के उत्तरी राज्यों में हुई भारी बारिश के बाद से जर्जर इमारतों के गिर रही हैं. ऐसी ही एक घटना यूपी के बुलंदशहर से सामने आई है, जहां बुधवार को छत का एक हिस्सा गिर गया, जिसके मलबे में दबकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.
Read more विपक्षी गठबंधन का नाम रखा गया INDIA, जानें कौन होगा पीएम उम्मीदवार?
Bulandshahr Newsइस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर मलबे में दबे शवों को बाहर निकाल लिया है. हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. जानकारी के मुबातिक, नरसेना थाना क्षेत्र के मवई गांव में मकान की ऊपरी मंजिल पर मंगलवार को ही लेंटर डाला गया था और परिवार निचले फ्लोर पर सो रहा था. लेंटर गिरने से पूरा परिवार मलबे में दब गया, जिसमें परिवार के चारों लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ समेत कई टीमें मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य में जुट गईं. पुलिस का दावा है कि हादसे में परिवार के 4 लोग मलबे में दबे थे.