रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

घरघोड़ा पुलिस की गांजा रेड कार्रवाई में 5 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार…..

Raigarh News रायगढ़ । कल दिनांक 21.07.2022 को #घरघोड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर धरमजयगढ़ मेन रोड़ पर ग्राम कंचनपुर तिराहा पर गांजा डिलीवर करने ग्राहक का इंतजार करते 5 kG गांजा के साथ आरोपी खालिद शेख को पकड़ा गया है । गिरफ्तार आरोपी खालिद शेख ऐसा शातिर आरोपी है, जो बगैर आईडी और मोबाइल रखे अपना नेटवर्क बढ़ा रहा था जिसके मूलत: बंगलादेशी होने और दिल्ली व अन्य राज्यों में क्रिमीनल रिकार्ड की जानकारी मिल रही है । आरोपी पर घरघोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, ये रहे चेक करने के डायरेक्ट लिंक

जानकारी के अनुसार कल दिनांक 21.07.2022 के दोपहर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण मिंज को मुखबिर से सूचना मिला कि धरमजयगढ़ मेन रोड बायपास कंचनपुर तिराहा के पास एक व्यक्ति थैला में गांजा लेकर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहा है । सूचना पर थाने से उप निरीक्षक एडमोन खेस हमराह स्टाफ के साथ कार्रवाई के लिये रवाना हुये । मौके पर मुखबिर द्वारा बताये संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे कार्रवाई से अवगत कराते हुए पहले उसके आने का कारण एवं पहचान के संबंध में पहचान पत्र (आईडी) की मांग किये जिसके जवाब में संदेही बताया कि उसके पास ना ही कोई आईडी है और ना ही मोबाइल । संदेही और उसके थैला की ‍विधिवत तलाशी लेने पर उसमें 5 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 25,500 रूपये का मिला । पूछताछ में आरोपी अपना नाम खालिद शेख पिता मुजफ्फर अली उम्र 32 वर्ष सा. मकान नं. एस/334 ओखला सब्जी मंडी रेल्वे स्टेशन के सामने थाना अमर कालोनी नई दिल्ली हाल मुकाम चांदनी चौंक रायगढ़ थाना सिटी कोतवाली रायगढ़, जिला रायगढ़ (छ.ग.) बताया । साथ ही कबूल किया कि वह अवैध बिक्री के लिये गांजा बेचने घरघोड़ा आया था । आरोपी खालिद शेख पर थाना घरघोड़ा में 20 (B) NDPS Act की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।

● आरोपी केन्द्रीय जेल में था निरूद्ध, छुटने के बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त…..

आरोपी के संबंध में अंतराल के जिलों से जानकारी लेने पर आरोपी वर्ष 2015 में डकैती केस में शामिल था जिसे 7 साल की सजा हुई थी जो केन्द्रीय जेल बिलासपुर में निरूध था । आरोपी स्वयं को दिल्ली का रहवासी बता रहा है जो मुलत: बंगलादेशी है । आरोपी का दिल्ली व अन्य राज्यों में भी अपराधिक रिकार्ड है, जिसकी जानकारी संलग्न किया गया जा रहा है । बहरहाल गांजा रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण मिंज, उप निरीक्षक एडमोन खेस, सहायक उप निरीक्षक विलफ्रेड मसीह, आरक्षक नंदकुमार पैंकरा और पुरूषोत्तम सिदार की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button