बिजनेस

ग्लोबल मार्केट्स से भारतीय बाजारों के लिए संकेत सुस्त, इन शेयरों पर रखें नजर

Global market : भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट से संकेत सुस्त हैं. अमेरिका बाजारों के लिए नए साल का पहला हफ्ता ज्यादा धमाकेदार नहीं रहा है. एशियाई बाजार भी आज ज्यादा तेजी के मूड में नहीं दिख रहे हैं, जापान के बाजार आज एक बार फिर बंद हैं. मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से कच्चा तेल उछल गया है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 4% के ऊपर बनी हुई है.

अमेरिकी बाजारों में वीकली गिरावट
9 हफ्तों की लगातार तेजी के बाद अमेरिकी बाजार अब थोड़ा सा कंसोलिडेट हो रहे हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में उतार चढ़ाव के साथ कारोबार होता हुआ दिखा है. डाओ जोंस 300 अंकों की रेंज में कारोबार करने के बाद 26 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. नैस्डेक में बीते पांच दिनों से चली आ रही गिरावट शुक्रवार को थमी है, IT शेयरों में करेक्शन के चलते नैस्डेक में जो गिरावट आ रही थी वो अब रुक गई है, हालंकि नैस्डेक सिर्फ 14 अंक ऊपर ही बंद हुआ है. S&P 500 भी फ्लैट ही बंद हुआ है.

वीकली आधार पर देखें तो 9 हफ्तों के बाद अमेरिकी बाजार पहली बार वीकली गिरावट के साथ बंद हुए हैं. डाओ जोंस बीते हफ्ते 0.59% गिरा है. नैस्डेक में 3.26% की गिरावट रही है और S&P500 1.54% टूटा है. अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट में इस वक्त मिला-जुला ट्रेड होता हुआ दिख रहा है. डाओ फ्यूचर्स चौथाई परसेंट की नरमी के साथ कारोबार कर रहा है, नैस्डेक फ्यूचर्स में चौथाई परसेंट की मजबूती है.

Read more: सीएम साय का आज अंबिकापुर और बिलासपुर दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रेट कट को लेकर अनिश्चितता
दरअसल, निवेशकों को फेड के रेट कट को लेकर कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं, लेकिन फेड के ताजा मिनट्स और लेटेस्ट जॉब डेटा से थोड़ी अनिश्चितता बढ़ी है, दिसंबर महीने के जॉब्स डेटा बाजार के अनुमानों से काफी बेहतर आए हैं. दिसंबर में अमेरिका की कंपनियों ने 2.16 लाख नई नौकरियां जोड़ी हैं. जबकि अनुमान केवल 1.7 लाख का था. फेड की पॉलिसी बनाने में जॉब डेटा एक अहम हिस्सा होता है. अगर जॉब्स डेटा मजबूत रहेंगे तो फेड के ऊपर रेट कटौती को लेकर दबाव कम होगा. बेरोजगारी दर भी गिरकर 3.7% पर आ गई है. अब निवेशक चाहते हैं कि ये ब्याज दरों में कटौती को लेकर तस्वीर साफ हो, तबतक वो सतर्क रहेंगे.

एशियाई बाजार सुस्ती के साथ खुले
GIFT निफ्टी 10-15 अंकों की मामूली सुस्ती के साथ 21750 के ऊपर टिका हुआ है. जापान का बाजार निक्केई आज फिर बंद है, इसलिए वहां से कोई संकेत नहीं है. चीन का बाजार शंघाई करीब 0.75% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 1.25% तक टूटा हुआ है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी हल्की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी
Global market : शुक्रवार को मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने का असर कच्चे तेल की कीमतों पर दिखा, ब्रेंट क्रूड 79 डॉलर तक पहुंच गया, लेकिन आज फिर से इसमें गिरावट है. फिलहाल ये 1% की गिरावट के साथ 78 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी 73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. सोने की कीमतें एकदम फ्लैट हैं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने का फरवरी फायदा 2050 डॉलर प्रति आउंस के ईर्द-गिर्द ट्रेड कर रहा है, चांदी भी 23.310 डॉलर प्रति आउंस के करीब है.

Related Articles

Back to top button