ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए GAIL में सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन…

GAIL India Limited Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गेल इंडिया लिमिटेड रोजगार पाने का बढ़िया मौका लेकर आयी है. यहां सीनियर एसोसिएट, जूनियर एसोसिएट समेत कई पद पर भर्ती निकली है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एक खास विषय से ग्रेजुएशन किया हो, वे इन पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 120 अलग-अलग पद भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि इन पद के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 10 मार्च 2023 से.
गेल इंडिया लिमिटेड में निकली 120 वैकेंसी के लिए आवेदन 10 मार्च से शुरू होंगे और अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 अप्रैल 2023 है. इस समय सीमा के अंदर आप कभी भी आवेदन कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको गेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – gailgas.com.
वैकेंसी विवरण
सीनियर एसोसिएट (टेक्निकल) – 72 पद
सीनियर एसोसिएट (फायर एंड सेफ्टी) – 12 पद
सीनियर एसोसिएट (मार्केटिंग) – 6 पद
सीनियर एसोसिएट (फाइनेंस एंड एकाउंट्स) – 6 पद
सीनियर एसोसिएट (कंपनी सेक्रेटरी) – 2 पद
सीनियर एसोसिएट (ह्यूमन रिसोर्स) – 6 पद
जूनियर एसोसिएट (टेक्निकल) – 16 पद
कौन कर सकता है आवेदन
इन पद पर आदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास अलग-अलग ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. जैसे सीनियर एसोसिएट टेक्निकल के इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन आदि में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री लिए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह बाकी पद के लिए योग्यता अलग-अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
Also Read 31 मार्च तक ये काम करना है जरूरी, वरना नहीं मिलेगी टैक्स छूट..
सैलरी कितनी है
GAIL India Limited Recruitment 2023गेल में निकले सीनियर एसोसिएट पद पर चयनित होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 60,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी. वहीं जूनियर एसोसिएट पद के लिए सैलरी 40,000 रुपये महीना है.
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के लिए सैलरी 100 रुपये है. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.



