देश

ग्राम पंचायतों में निकली बंपर भर्ती, 3544 पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन

Panchayat Sahayak Recruitment 2023 पंचायत विभाग ने सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं का सपना अब पूरा होने वाला है। दरअसल, पंचायती राज विभाग ने पंचायत सहायक सह-डेटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। यहां 3544 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी 17 जनवरी से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये भर्ती उत्तर प्रदेश में निकली है।

Read more:बड़ी खबर!CM के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Panchayat Sahayak Recruitment 2023 जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवार अपने सम्बन्धित जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय या विकास खण्ड कार्यालय या ग्राम पंचायत कार्यालय से या विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर, उम्मीदवार विज्ञापन में दिए गए प्रारूप के अनुसार आवेदन पत्र टाइप भी करा सकते हैं। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रतियों के साथ अपने निवास स्थान के जिला या ब्लॉक या पंचायत कार्यालय में जमा कराना होगा।

DEO भर्ती के लिए कार्यक्रम
ग्राम पंचायतों द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना, ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा कराए जाने की अवधि – 14 से जनवरी 2023
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय या विकास खण्ड कार्यालय या ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कराने की अवधि – 17 जनवरी से 2 फरवरी 2023
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय या विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने की अवधि – 3 से 8 फरवरी 2023
ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदनों की श्रेष्ठता सूची तैयार करना, प्रशासनिक समिति के समक्ष प्रस्तुत करना और विचार किया जाना – 9 से 16 फरवरी 2023
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण संस्तुति – 17 से 24 फरवरी 2023
ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत कराये जाने की अवधि – 25 से 27 फरवरी 2023

Related Articles

Back to top button