Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

गुजरात यूनिवर्सिटी के होस्टल में नामाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों के साथ मारपीट की गई

गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इन छात्रों का आरोप है कि देर रात भगवा गमछा पहने कुछ लोग हॉस्टल परिसर में घुस आए. ये लोग धार्मिक नारे लगाते हुए वहां पथवार शुरू कर दी और उन लोगों पर हमला कर दिया. वहीं इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की शुरू कर दी है. वहीं इन विदेशी छात्रों पर हुए हमले को लेकर गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने आपात मीटिंग बुलाई. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस महानिदेशक और कमिश्नर को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने गुजरात यूनिवर्सिटी में हुई इस घटना को लेकर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. मामले की जांच के लिए पुलिस की 9 टीम बनाई गई हैं, जिसमें 5 DCP होंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बीती रात को 10.51 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन आया था, पुलिस ने रात में ही केस दर्ज कर लिया था. इस घटना में 20 से 25 लोगों के झुंड के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. एक आरोपी की पहचान हुई है, जो भी इसमें शामिल हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

गुजरात यूनिवर्सिटी के होस्टल में नामाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों के साथ मारपीट की गई

उन्होंने बताया कि हॉस्टल के कैंपस में कुछ छात्र नमाज अदा कर रहे थे. तभी कुछ लोग हॉस्टल में आए और नमाज अदा कर रहे छात्रों को रोका. इसके बाद तोड़फोड़ और मारपीट हुई थी, जिसमें कजाकिस्तान और श्रीलंका के दो छात्र घायल हुए हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Read more: Cg News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज, जाने क्या है वजह

तरावीह पढ़ने के दौरान हमला
दरअसल गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान, बांग्लादेश, सीरिया और कुछ अफ्रीकी देशों के विद्यार्थी रहकर पढ़ाई करते हैं. उनका आरोप है कि वह लोग रमजान के मौके पर शाम के वक्त एक कमरे के भीतर तरावीह (एक विशेष नामाज) पढ़ रहे थे, तभी हॉस्टल के दूसरे ब्लॉक में रह रहे कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया और उन्हें तरावीह बंद करने को कहा. शुरुआत में तीन छात्रों ने आकर आपत्ति जताई थी, लेकिन फिर कुछ ही देर में वहां उपद्रवियों की भीड़ पहुंच गई और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

गुजरात यूनिवर्सिटी के होस्टल में नामाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों के साथ मारपीट की गई

Read more: Raigarh News होली मैं बिहार और झारखंड जाने वाले के लिए खुशखबरी,चलेगी होली स्पेशल ट्रेन,जाने कितने तारीख को है ट्रेन

छात्रों के लैपटॉप, फोन और बाइक तोड़े
अफगानिस्तान के एक छात्र ने कहा कि भीड़ में शामिल लोगों ने नारे लगाए और उनसे पूछा कि उन्हें हॉस्टल में नमाज पढ़ने की इजाजत किसने दी. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कमरों के अंदर भी हम पर हमला किया. उन्होंने लैपटॉप, फोन सब तोड़ दिए और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया.’

Related Articles

Back to top button