गांजा लेकर आते 03 गांजा तस्करों को पुलिस ने पकड़ा , आरोपियों से 25 किग्रा गांजा व गांजा परिवहन में प्रयुक्त वेगन आर कार जप्त
आज दिनांक 03.10.19 को प्रतिदिन की तरह थाना डोंगरीपाली में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक गंगाराम भगत हमराह आरक्षकों के साथ अवैध जुआ, शराब की पतासाजी में क्षेत्र के भ्रमण पर थे । दोपहर करीब 13:30 बजे पुलिस स्टाफ द्वारा कोसाबाडी चौक के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि उसी समय *एक सफेद रंग की Vaganr कार* सोहिला तरफ से आई जो वाहन चेक कर रहे पुलिस स्टाफ को देखकर तेजी से बरमकेला की तरफ भागने ली, कार का नम्बर *MP17CB-0988* था जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे । स्टाफ द्वारा वाहन का पीछा कर रोकवाया गया एवं तीनों से पूछताछ किया गया । डायविंग सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम *अरविंद तिवारी पिता हीरालाल तिवारी उम्र 37 वर्ष सा0 ग्राम पडरा थाना सिविल लाईन जिला रिवा (म0प्र0)* तथा ड्रायवर सीट के बाजू में बैठा व्यक्ति अपना नाम *आगवेन्द्र सिेह पिता रामानंद सिंह उम्र 25 वर्ष सा0 वार्ड नं0 12 जुडमनिया थाना चौरहता जिला रीवा* व पीछे सीट मै बैठा व्यक्ति अपना नाम *उमेश यादव पिता राम सेवक उम्र 21 वर्ष सा0 कुइया थाना चौरहता जिला रीवा* बताये । उनके गोल-गोल जवाब देन पर पुलिस पार्टी को संदेह हुआ और उनके वाहन की डिक्की खुलवाकर चेक किया गया । उसमे पालीथीन पैकेटो में खाकी रंग के टेप से पेकिंग किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा *25 नग पालीथीन पैकेटों कुल 25 किग्रा कीमती 1,25,000 रूपये* पाया गया । तीनों व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से गांजा परिवहन करना पाये जाने पर उनसे मादक पदार्थ गांजा, वेगन आर कार, उनके तीन मोबाईल व तलाशी में पाया गया नगदी रकम 1220 रूपये को जप्त किया गया है । आरोंपियों के विरूद्ध थाना डोंगरीपाली में अप.क्र. 43 /19 धारा 20 (B) NDPS ACT की कार्यवाही की गई है ।