"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – गलत पता बताकर 10 दिन तक प्रशासन को छकाते करते रहे 2 कोरोना पॉजिटिव,फिर क्या हुआ पढ़े पूरी खबर
छत्तीसगढ़

गलत पता बताकर 10 दिन तक प्रशासन को छकाते करते रहे 2 कोरोना पॉजिटिव,फिर क्या हुआ पढ़े पूरी खबर

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस  के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में संक्रमण से ग्रसित कुल मरीजों की संख्या 33 हजार 387 हो गई है. इस बीच लोगों की लापरवाही भी कम नहीं हो रही है. लापरवाही का एक बड़ा मामला राजधानी रायपुर में सामने आया है. रायपुर के 2 व्यक्तियों ने कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने पर कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट सेंटर में जांच के लिए अपना सैंपल दिया था, लेकिन इन दोनों मरीजों ने अपना पता और मोबाइल नंबर गलत दर्ज करवा दिया. दोनों की रिपोर्ट 21 अगस्त को आई, जिसमें दोनों में वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद जब प्रशासन उनके बताए पते पर पहुंचा तो वहां कोई और ही मिला, मोबाइल नंबर भी गलत था.स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुातबिक राजधानी रायपुर के फुटबॉल हाउस, सुंदर नगर निवासी आशीष शर्मा और न्यू चंगोराभाटा निवासी ओंकार देवांगन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 21 अगस्त को पॉजिटिव आई थी. इनके पते पर जब टीम पहुंची तो वहां कोई और ही मिला. फिर 10 दिन तक लगातार इनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन जहां भी इनके होने की जानकारी मिलती थी, टीम के पहुंचने से पहले ही वो वहां से निकल जाते थे. आखिरकार 1 सितंबर को प्रशासन ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. संक्रमण फैलाने का इनर गंभीर आरोप है. दोनों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button