गर्लफ्रेंड ने मैनेजर दोस्त को बंधक बनाकर जबरन की शादी इतने में नहीं भरा मन तो फिर किया यह काम

Crime News भोपाल. मध्य प्रदेश के भोपाल में एक कंपनी के मैनेजर को बंधक बनाकर जबरदस्ती शादी का करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवती और उसके परिवार के सदस्यों पर एफआईआर भी दर्ज की है, लेकिन मैनेजर पर भी दूसरी शादी करने और युवती के साथ धोखा देने का आरोप है.
पुलिस हर एंगल पर अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. कमला नगर थाना प्रभारी अनिल वाजपेई ने बताया कि हमने फरियादी गणेश शंकर की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फरियादी ने शिकायत की थी कि उसे धोखे में रखकर भोपाल बुलाया गया और फिर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन शादी कराई गई.
इस दौरान उसकी कुछ फोटो भी ले ली गई, जिसके आधार पर उससे 40 लाख रुपये की मांग की जा रही है. पुलिस ने आईपीसी के तहत आरोपी पारूल उर्फ सुजाता, उसके पिता कमलेश सिंह, भाई शैवेष सिंह, जीजा विजेंदर कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मामले में फंसा पेंच
इस मामले में कई पेंच फंसे हुए हैं. पुलिस को जानकारी मिली है कि जिस लड़की पर एफआईआर दर्ज कराई गई है उसने भी खुद को मैनेजर बताने वाले शख्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, मैनेजर गणेश शंकर भोपाल की रहने वाली सुजाता के साथ IIM शिलांग में साथ पढ़ाई करते थे. दोनों ने साथ में MBA किया. कॉलेज के दौरान ही इनकी पहचान हुई थी. गणेश भोपाल का रहने वाला है. 7 साल तक दोनों लिव-इन में रहे. इस दौरान दोनों ने 14 जुलाई 2021को कोर्ट मैरिज की. इस बीच गणेश मैनेजर बन गया. आरोप है कि इसी दौरान गणेश ने बेंगलुरु में 26 मार्च 2022 को दूसरी लड़की से शादी कर ली.
Read more:भीषण हादसा! टेंपो और दूध वाहन की टक्कर में 9 लोगों की हुई मौत
दूसरी लड़की भी गणेश के साथ ही जॉब करती है. इसके बाद क्लासमेट सुजाता ने भोपाल आकर कोर्ट मैरिज की बात बताइए तो परिजनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी करने की बात कही. आरोप है कि बेंगलुरु से भोपाल आकर गणेश ने कोर्ट मैरिज के बाद 25 जून 2022 को अपनी क्लासमेट सुजाता से शादी की. इसी शादी को जबरिया होने का आरोप लगाया जा रहा है. अब मामला थाने पहुंच गया है. भोपाल की कमला नगर थाना पुलिस ने गणेश की शिकायत पर सुजाता और उसके परिवार के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज की है, जबकि सुजाता ने भी बेंगलुरु के थाने में गणेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
कई सवाल के जबाव आना बाकी
Crime News: गणेश एक कंपनी में सीनियर मैनेजर के तौर पर बेंगलुरु में काम कर रहा है. फरियादी गणेश ने पुलिस से की शिकायत में आरोप लगाया है कि उसे धोखे में रखकर भोपाल बुलाया गया. फिर नशीला पदार्थ खिलाकर जबरदस्ती शादी कर दी गई. इस दौरान उसकी कुछ फोटोग्राफ भी खींची गई है, जिसके दम पर सुजाता और उसके परिवार वाले उससे 40 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. नहीं देने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. इस मामले में कई सवाल गणेश पर भी उठ रहे हैं, इसलिए पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है.



