गर्भवती ने कुएं में लगाई छलांग, पानी में ही हुई डिलीवरी, और फिर…

crime news:महाराष्ट्र के चंद्रपुर से चौंकाने वाली खबर है. यहां के सुमठाना गांव में 9 महीने की गर्भवती ने कुएं में छलांग लगा दी. हैरान करने वाली बात यह है कि पानी में कूदते ही उसने बच्चे को जन्म दिया. दोनों की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए.
मृतका की पहचान निकिता ठोंबरे के रूप में हुई है. 27 साल की निकिता अक्सर तनाव में रहती थी. परिवार का कहना है कि उसके एक साल के बेटे की अचानक मौत हो गई थी. और, उसके बाद 8 महीने की बेटी भी अचानक दम तोड़ दिया था. इन दोनों घटनाओं ने उसे अंदर ही अंदर तोड़ दिया था.
Read more:2022 में सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का अंतिम मौका
तीसरे बच्चे को लेकर थी परेशान
crime news:परिवार का यह भी कहना है कि जब निकिता को तीसरी बार गर्भ ठहरा तो वह यही सोचकर परेशान रहने लगी कि कही इस बच्चे के साथ कोई अनहोनी न हो जाए. दूसरी ओर, गांव में से जो भी उससे मिलने आता, वह पुरानी बात जरूर निकालता और तीसरे बच्चे के बारे में बात करता. गांव वालों का कहना है कि निकिता की कमजोर हालत की वजह से परिवार हमेशा उसके आसपास रहता और विशेष खयाल रखता था.