गंगा नदी में पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव, 6 लोग लापता

पटना। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बाढ़ इलाका स्थित उमानाथ घाट पर गंगा दशहरा के दिन स्नान करने गए श्रद्धालुओं की नाव गंगा नदी में पलट गई। नाव में 17 लोग सवार थे, इनमें 11 लोग तैरकर बाहर आ गए। 6 लोग लापता हो गए। मौके पर पुलिस प्रशासन और गोताखोर मौजूद हैं। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। टीम ने नदी में डूबे 2 लोगों को बचा लिया है। अभी 4 लोगों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
गंगा नदी में पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव, 6 लोग लापता
बता दें कि रविवार को गंगा दशहरा को लेकर उमानाथ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। लोग बड़ी संख्या में स्नान करने के लिए घाट पर जमा थे। गंगा नदी के दोनों ओर भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा थे। लोग नदी किनारे जाने के लिए नाव का इस्तेमाल कर रहे थे। तभी एक ओर से दूसरी ओर श्रद्धालुओं को लेकर जा रही नाव नीच नदी में आकर पलट गई। हादसा होते ही घाट पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों में चीख-पुकार मचने लगी।
Read more : Saurabh Netravalkar Wife: बला की खूबसूरत है इस क्रिकेटर की बीबी , सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही Photos
उमानाथ घाट से श्रद्धालुओं को लेकर दियारा जा रही नाव गंगा नदी में पलटी। 6 व्यक्ति लापता हैं, तलाशी अभियान जारी है। बाढ़ SDM शुभम कुमार ने बताया, “यहां छोटी नाव पलट गई। नांव पर 17 लोग सवार थे, जिसमें से 11 सुरक्षित हैं, 6 लापता हैं। SDRF की टीम रवाना हो गई है, वे यहां पहुंचने वाले हैं… तलाशी अभियान जारी है…”