देश

खिलाड़ियों को सीधे ग्रेड वन ऑफिसर के पद पर मिलेगी नौकरी, यहां के CM ने किया ऐलान

पटना: रोजगारी की कमी से जूझ रहे युवाओं के लिए बिहार की ​नीतीश कुमार सरकार ने आज बड़ा ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने आज ऐलान करते हुए कहा है कि उत्कृष्ट खिलाड़ी अब सीधे ग्रेड वन ऑफिसर बनेंगे। उन्होंने ये भी ऐलान किया है कि इसके लिए खिलाड़ियों को कोई इंटरव्यू नहीं देना होगा।

दरअसल सीएम नीतीश कुमार नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथेलिटिक्स मीट के कार्यकम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब वे 2002 में रेल मंत्रालय का काम देख रहे थे तो उसी समय उन्होंने खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी देने का निर्णय लिया था और ये काम पूर्व पीएम अटल जी के नेतृत्व में किया गया था। उन्होंने कहा कि अटल जी के समय में सबसे पहले खिलाड़ियों को नौकरी देने का काम उनके द्वारा ही शुरू किया गया था।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2012 में भी खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बिहार सरकार के द्वारा नौकरी दी गई थी। उन्होंने बताया कि अब तक 235 खिलाड़ियों को बिहार सरकार ने नौकरी दी है। सीएम ने कहा कि आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बिहार सरकार नौकरियां देगी।

Read More: Raigarh News: ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार-उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल,उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने रायगढ़ विकासखण्ड के विभिन्न गांवों में किया जनसंपर्क

सीएम नीतीश ने कहा कि अबतक ग्रेड 3 में नौकरी दी जा रही थी लेकिन अब बिहार प्रशासनिक सेवा और बिहार पुलिस सेवा में ग्रेड वन ऑफिसर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बनाएंगे। सीएम ने कहा कि बिहार के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सीधे ग्रेड वन के स्तर पर नौकरी देंगे।

Related Articles

Back to top button