रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
खदान के बाहर किया प्रदर्शन….

Sundargarh News : सुंदरगढ़ जिले के हेमगीर ब्लॉक के मनोहरपुर कोयला खदान के सामने छह सूत्रीय मांग को लेकर पूर्बतन सरपंच बुद्धदेव भोई के नेतृत्व में सानघुमुड़ा व मनोहरपुर गांव के युवाओं ने सुबह आठ बजे से सड़क जाम कर दिया। विरोध के कारण कोयला लदे ट्रकों की कतार लग गई।
read more: रायगढ़ के कई मतदान केंद्र का ईवीएम मशीन हुआ खराब
Sundargarh News : बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने, सड़क पर पानी छिड़कने, सरबराह से दुरुबागा तक सड़क की मरम्मत करने, विवाहित युवतियों को रोजगार देने, गलियों में सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था करने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया गया। बाद में कंपनी अधिकारियों और आंदोलनकारियों के बीच वार्ता के बाद आंदोलनकारी सड़क से हटे। आंदोलन में जतीन्द्र बेहरा, बसंत ओराम, घनश्याम माझी, केशर माझी, मुरली किशन, रवि नारायण ओराम प्रमुख थे।