कोहली ब्रिगेड की जोरदार तैयारी,न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में बनाई अपनी जगह

26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम तैयारी के लिए जमकर पसीना बहा रही है. विराट कोहली का यह बतौर टेस्ट कप्तान दूसरा दक्षिण अफ्रीका दौरा है. उनके साथ नजर आ रहे केएल राहुल भी 2018 में भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आए थे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है.
टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी ब्रिगेड की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथो में है. पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी. इस दौरे पर भी टीम इंडिया को बुमराह से काफी उम्मीद है. प्रैक्टिस के बीच में जसप्रीत बुमराह कप्तान विराट कोहली के साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आए.
श्रेयस अय्यर ने हाल ही में अपना टेस्ट डेब्यू किया है. कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में अपनी जगह बनाई है. साथ ही उनके साथ बैठे मोहम्मद सिराज के लिए भी यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. सिराज ने टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक शानदार गेंदबाजी की है.


