देश

कोल्ड स्टोरेज में पाइप लाइन फटने से अमोनिया का रिसाव, मचा हड़कंप…

Bihar News बिहार के मोतीहारी स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में बुधवार की रात अमोनिया गैस की लीकेज से हड़कंप मच गया. आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी से लोग पलायन करने लगे. करीब दो घंटे बाद लाइन की मरम्मत होने पर लोगों को राहत मिली

बिहार के मोतीहारी में बुधवार की रात एक कोल्ड स्टोरेज की गैस पाइप लाइन तेज धमाके के साथ फट गई. इसकी वजह से अमोनिया गैस की लीकेज होने लगी. हालात यहां तक आ गए कि आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने पर लोग घरों में ताला लगाकर पलायन करने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया. करीब घंटे डेढ़ घंटे बाद कोल्ड स्टोरेज के ही कर्मचारियों ने प्रेशर बंद कर पाइप लाइन को सील किया. इसके बाद लोगों को राहत मिली है.

मामला मोतिहारी में छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर का है. बताया जा रहा है कि बुधवार को कोल्ड स्टोरेज में रुटीन के मुताबिक काम चल रहा था. इसी दौरान गैस पाइप लाइन में प्रेशर बढ़ने की वजह पाइप फट गई. इससे अमोनिया गैस का तेजी से लीकेज होने लगा. इससे पहले कोल्ड स्टोर में कार्यरत कर्मचारियों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हुई तो वह भागकर बाहर आ गए, लेकिन थोड़ी ही देर में गैस का प्रभाव आसपास के मुहल्लों तक पहुंच गया.

 

पहले तो लोगों ने हालात को समझने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति बेकाबू होते देख लोग अपने घरों में ताला लगाकर भागने लगे. इस दौरान कई लोग रास्ते में बेहोश होकर गिर भी गए. इससे अफरातफरी मच गई. इधर, सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन कोई भी इस गैस को रोकने में सफल नहीं हो सका. काफी देर की मसक्कत के बाद कोल्ड स्टोरेज के ही कर्मचारियों ने पीछे की तरफ से घुस कर लाइन का प्रेशर बंद कर दिया

 

Also read MS Dhoni के बाद ये खिलाड़ी संभालेगा CSK की कप्तानी! मोईन अली ने बताया नाम…

 

 

Bihar Newsइससे थोड़ी देर में लीकेज कम हो गई. इससे पाइप लाइन तक पहुंचने का मौका मिल गया. इसके बाद कर्मचारियों ने सील लगाकर लीकेज को बंद किया और फिर दोबारा से प्रेशर शुरू कर दिया गया. मौके पर पहुंचे सीओ पिंटू कुमार ने बताया कि दो घंटे की मसक्कत के बाद हालात को काबू कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस दिक्कत की वजह से काफी लोगों को परेशानी हुई थी. कई लोग मुहल्ला छोड़ कर चले गए थे, वह सभी अब वापस लौट आए हैं.

 

Related Articles

Back to top button